Rahul_pandey

Mar 23 2024, 16:10

अमर कल्ब सिंदरी में याद किए गए शहीदे आजम भगत सिंह
सिंदरी । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों के शहादत दिवस पर शनिवार को सीपीआईएम, एडवा व सीटू के सिंदरी प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमर कल्ब सिंदरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभा में शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे, शहीदों हम तुम्हें न भूले हैं न भूलेंगे के नारे लगे। सभा की अध्यक्षता अमर कल्ब के संस्थापक राज नारायण तिवारी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में सीपीआई(एम)सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, सूर्यकुमार सिंह, ज्ञान विज्ञान समिति प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल, एडवा नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिन मिठू दास, अभिषेक तिवारी, राम लायक राम, स्वामीनाथ पांडे, सुबोल चंद्र दास, अनिल शर्मा, शिबू राय, नरेंद्र नाथ दास, प्रफुल्ल कुमार स्वैन, जितेंद्र यादव, जय किशुन तिवारी, निर्मल तिवारी, मोहम्मद शमीम उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 16:07

होली में वेतन भुगतान नहीं होने पर मैनडेज विद्युतकर्मियों ने दी ब्लैक आउट की चेतावनी
सिंदरी । झारखंड विद्युत कर्मी संघ ने धनबाद महाप्रबंधक को पत्र देकर वेतन भुगतान नहीं होने पर होली पर्व पर धनबाद को ब्लैक आउट करने की चेतावनी दी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पाण्डेय ने बताया कि धनबाद एरिया बोर्ड में कार्यरत मैनडेज विद्युत कर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। होली पर्व पर भुगतान नहीं होने पर रविवार को कर्मी टूल डाउन कर अपने सबस्टेशन में धरना देंगे। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि इसके बाद भी मानदेय भुगतान नहीं होने पर पूरे धनबाद जिला को ब्लैक आउट किया जाएगा। सिंदरी के मैनडेज विद्युतकर्मी संत सिंह ने कहा कि मेल पर जवाब का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। मौके पर संत सिंह, अजय सिंह, उपेंद्र कुमार, सोहन दुबे, भावनाथ प्रसाद, गोपाल पंडित, कंचन कुमार मंडल, गौतम दत्ता, सूरज प्रसाद राय, जिउत दुबे, शंकर मुर्मू, सूरज सिंह, राजेश कुमार, सोनू कुमार सिंह, विनोद राय, सिद्धेश्वर झा, प्रदीप रवानी, शहाबुद्दीन अंसारी, बुलबुल अंसारी, कुलदीप राजभर, जयनंदन पटेल मौजूद थे।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 16:04

राष्ट्र निर्माण और समाज निर्माण के लिए एकजुट होना जरूरी - आनंद महतो
सिंदरी । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सेनानायकों शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 93 वें शहादत दिवस पर मासस परिवार ने सिंदरी चर्च हॉल में वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि मासस केन्द्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो ने नम आंखों से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण और समाज निर्माण के लिए एकजुट होना जरूरी है। युवा पीढ़ी को कम उम्र में भारत माँ के लिए इन वीरों ने की शहादत पर चिंतन की जरूरत है। उन्हें उम्मीद थी कि उनके बलिदान के बाद लाखों की संख्या में उनके जैसे महान क्रांतिकारी हर घर से निकलेंगे और भारत व समाज के हित में हमेशा डटे रहेंगे। महान क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विचार रखने वालों में मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो, दिल मोहम्मद, जिला सचिव दिलीप महतो, महानगर सचिव विजय पासवान, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, मासस नगर सचिव राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, जीतू सिंह, रोहित महतो, दिनेश महतो, अजीत मंडल, सुरेश प्रसाद, बबलू महतो, भानु रजक, राहुल सिंह, अनिल सिंह, दशरथ ठाकुर, बिरिंची महतो, रघु यादव, कमलेश पासवान, दीपक महतो, मनोज रवानी, राजू बाउरी, विशू बाउरी, वीरेंद्र सिंह, काली मंडल, प्रकाश मंडल, गंगाधर कर्मकार, संतोष हांसदा, सुभाष हांसदा, महानंद दास, गौतम रवानी, राजू यादव, भगत सिंह सहित कई मासस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rahul_pandey

Mar 23 2024, 16:02

शहीदे आजम के शहादत दिवस पर स्कूल में बच्चों को किया गया पुरस्कृत
सिंदरी । शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर मदर टेरेसा उच्च विद्यालय सिंदरी में प्रतिभावान बच्चों को समाजसेवी अंबुज मंडल ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदे आजम के चित्र पर समाजसेवी अंबुज मंडल, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित विद्यार्थियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर कक्षा प्रथम से नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ज्योमैट्री बॉक्स, द्वितीय को टिफिन बॉक्स तथा तृतीय को पेंसिल बॉक्स पुरस्कार स्वरूप दिया गया। 66 पुरस्कृत बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद ने बच्चों को परीक्षा में और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नकारात्मक भावना एवं गलत व हीन भावना से बचने की बात कही। उन्होंने कहा असफलता ही सफ़लता की जननी है। कार्यक्रम में शिक्षक उमेश सिन्हा, रूपक ठाकुर, हरेंद्र प्रसाद, सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

Rahul_pandey

Mar 22 2024, 21:55

धात्विका के दूसरे दिन छात्रों ने कौशल और ज्ञान का किया प्रदर्शन
सिंदरी । बीआईटी सिंदरी के मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव धात्विका का दूसरा दिन आरंभ शीर्षक से हुआ। आरंभ फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए पावरपॉइंट प्रस्तुति है। वहीं परिवर्तन में औद्योगिक समस्या व उसके समाधान की रिपोर्ट दर्शाया गया। स्थनन व मिश्रान शीर्षक से विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों के ज्ञान का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन भी किया। मौके पर मुख्य अतिथि सिंफर सीएसआईआर तकनीकी अधिकारी रितु राज रमन, विभागाध्यक्ष डॉ बी एन रॉय, डॉ ए के रजक, डॉ संग्राम हेम्ब्रम, डॉ सुमित शर्मा, डॉ नंद किशोर कुमार, प्रो कीर्ति माधवी, प्रो इजहार हुसैन, प्रो बाबुल दास, प्रो मोनिका गौतम, प्रो बी एन चौधरी, पूर्व संयोजक दीपेश जयसवाल, पूर्व सचिव अनुराग सोनी, पूर्व कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार, संयोजक संयम आर्य, सचिव राहुल भास्कर, कोषाध्यक्ष रौनक रवानी उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Mar 22 2024, 21:53

सिंदरी डीएसपी ने किया खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
सिंदरी । पुणे में 28 मार्च से होने जा रहे ईस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में चयनित बलियापुर की दुर्गा मुर्मू सहित कई खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने दिया। इसके साथ ही कोच श्री राम दुबे को बधाई दी और उनके मेहनत की तारीफ भी की। सिंदरी एसडीपीओ से शुक्रवार को कोच श्री राम दुबे के साथ दुर्गा मुर्मू सहित कई खिलाड़ी उनके कार्यालय में मिले। सिंदरी एसडीपीओ ने क्रिकेट खिलाड़ी दुर्गा मुर्मू को सम्मानित करते हुए दुर्गा के टीम इंडिया में चयन के लिए अच्छा खेलने की सलाह दी और कहा कि पुणे के तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अच्छा करके टीम इंडिया में जगह बनाएँ। उन्होंने अंडर 15 स्टेट खिलाड़ी खुशी कुमारी सहित कैंप की अन्य खिलाड़ियों को खेलते हुए देश का नाम रौशन करने की हौसला अफजाई की। कोच श्री राम दुबे ने कहा कि दुर्गा का खेल काफी लोकप्रिय हो रहा है और आनेवाले समय में वह शिखर की ओर बढ़ेगी। खिलाड़ी दुर्गा मुर्मू ने कहा कि बलियापुर सहित धनबाद जिला और झारखंड का नाम रौशन करने के लिए दमखम अवश्य लगाउँगी।

Rahul_pandey

Mar 22 2024, 21:51

हर्ल सिंदरी के अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस और विश्व जल दिवस में पहुँचे डीएफओ विकास
सिंदरी । हर्ल खाद कारखाना सिंदरी में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस और शुक्रवार को विश्व जल दिवस आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में डीएफओ धनबाद विकास पालीवाल और एसीएफ वन विभाग के जेएसएफ ए के मंजुल ने भाग लेकर प्लांट परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में वनों के विकास और जल संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता पर संदेश दिया। बच्चों के लिए आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपहार दिए और हर्ल सिंदरी प्लांट के रखरखाव और पर्यावरण की सराहना भी की। कार्यक्रम में प्लांट प्रबंधन सुरेश प्रमाणिक, तकनीकी व उत्पादन वाइस प्रेसिडेंट सह परियोजना प्रमुख गौतम माजी, एच आर मुख्य प्रबंधक संत सिंह, एच आर एएम सह कल्याण अधिकारी मंशुल जैन व पर्यावरण एवं क्यूसी प्रबंधक डॉ नागा राजू बत्ती मौजूद थे।

Rahul_pandey

Mar 20 2024, 19:58

औद्योगिक क्षेत्र के कर्मी भी कर सकेंगे बीआईटी सिंदरी से पीएचडी
सिंदरी । प्रतिष्ठित औद्योगिक क्षेत्र के बिना एमटेक प्राप्त कर्मियों को बीआईटी सिंदरी से पीएचडी कराने को लेकर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बीआईटी सिंदरी के विभागों के एचओडी व डीन के साथ बैठक की। कार्य के अनुभव के आधार पर प्रतिष्ठित औद्योगिक क्षेत्र के कर्मियों को पीएचडी करने के लिए जेयूटी को बीआईटी सिंदरी पत्र देगी। इस दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, जेयूटी व बीआईटी सिंदरी के बीच एमओयू हुआ। जेयूटी वाइस चांसलर ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के तहत संस्थान के पीएचडी की पढ़ाई में एकेडमिक के अलावा औद्योगिक क्षेत्र के कर्मियों का समावेश किया जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों से फीडबैक लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र के लैबों का फायदा संस्थान के छात्रों को भी मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र के कर्मी अपने कार्य के साथ एसबीटीइएल से आनलाइन कोर्स भी कर सकेंगे।। प्रत्येक विभागाध्यक्षों सहित डीन से वीसी ने कहा कि पालिटेक्निक कॉलेज सहित नजदीक के औद्योगिक प्रशिक्षण कॉलेजों के छात्रों के इंटर्नशिप के लिए संस्थान के लैब उपलब्ध कराया जा सकता है। आगामी एक से डेढ़ महीने में इसे कराने तथा कांफ्रेंस व सेमिनार के लिए जेयूटी को प्रपोजल देने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बीआईटी सिंदरी के सभी विभागाध्यक्ष व डीन उपस्थित थे।

Rahul_pandey

Mar 20 2024, 19:52

प्रेरक संदेश के साथ संपन्न हुआ सिंदरी फ्रेंड्स फॉरएवर का होली मिलन समारोह
सिंदरी । सिंदरी फ्रेंड्स फॉरएवर संस्था की महिलाएँ ड्रीम्ज लाइट रेस्तरां सिंदरी में प्रेरणादायक संदेश के साथ बुधवार को होली मिलन समारोह में शामिल हुईं। सभी ने शपथ ली कि कृत्रिम रंगों की जगह प्राकृतिक रंगों से होली का आनंद लें। समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को प्राकृतिक रंग लगाए और जमकर धमाल मचाती नजर आईं। कार्यक्रम में निधि सिन्हा ने होली के गानों की प्रस्तुति कर समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित देश की सेवा में सीआरपीएफ 106 बटालियन में तैनात रहीं रंजना शर्मा ने कहा कि देश के जवानों के लिए रंगों का त्योहार अपने कार्यक्षेत्र पर यादगार बन जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से संस्था की महिलाएँ समाज में शांति, सौहार्द के साथ होली मनाने का संदेश दे रही हैं। शिक्षाविद सह गुरुद्वारा प्रधान डॉ स्मृति नागी ने कहा कि संस्था की महिलाओं में एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। संस्था अध्यक्ष निलम पाण्डेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और समाज में हर तरह के रंग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की महिलाएँ इसका जमकर आनंद ले रही हैं। महिलाओं के होली मिलन समारोह में वे अपनी प्रतिभा भी दिखा सकती हैं। समाज के उत्थान के लिए सामाजिक महिलाओं के समूह की जरुरत है। कार्यक्रम की शुरुआत में देश की जवान रंजना शर्मा, शिक्षाविद डॉ स्मृति नागी और सामाजिक कार्यकर्ता निधि सिन्हा को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निलम पाण्डेय, रंजना शर्मा, गुरुद्वारा प्रधान डॉ स्मृति नागी, निधि सिन्हा, पुष्पा चौरसिया, चाइना पाल, नीतू इंद्रमोहन सिंह, बबीता धीरज, संपा शील, राजकुमारी, रुपा चौरसिया, संध्या सिंह, सीमा शर्मा, मीरा सिंह, पुष्पा पाण्डेय, कीर्ति पाण्डेय, रागिनी तिवारी, सोनी सिन्हा, अंजली राय, रुपा कौर, सुनिता शर्मा, मनजीत सहित कई महिलाओं ने रंगों के त्योहार होली मिलन समारोह में उपस्थिति दर्ज की।

Rahul_pandey

Mar 20 2024, 19:48

प्रेरक संदेश के साथ मना सिंदरी फ्रेंड्स फॉरएवर का होली मिलन समारोह
सिंदरी । सिंदरी फ्रेंड्स फॉरएवर संस्था की महिलाएँ ड्रीम्ज लाइट रेस्तरां सिंदरी में प्रेरणादायक संदेश के साथ बुधवार को होली मिलन समारोह में शामिल हुईं। सभी ने शपथ ली कि कृत्रिम रंगों की जगह प्राकृतिक रंगों से होली का आनंद लें। समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को प्राकृतिक रंग लगाए और जमकर धमाल मचाती नजर आईं। कार्यक्रम में निधि सिन्हा ने होली के गानों की प्रस्तुति कर समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित देश की सेवा में सीआरपीएफ 106 बटालियन में तैनात रहीं रंजना शर्मा ने कहा कि देश के जवानों के लिए रंगों का त्योहार अपने कार्यक्षेत्र पर यादगार बन जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से संस्था की महिलाएँ समाज में शांति, सौहार्द के साथ होली मनाने का संदेश दे रही हैं। शिक्षाविद सह गुरुद्वारा प्रधान डॉ स्मृति नागी ने कहा कि संस्था की महिलाओं में एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। संस्था अध्यक्ष निलम पाण्डेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और समाज में हर तरह के रंग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की महिलाएँ इसका जमकर आनंद ले रही हैं। महिलाओं के होली मिलन समारोह में वे अपनी प्रतिभा भी दिखा सकती हैं। समाज के उत्थान के लिए सामाजिक महिलाओं के समूह की जरुरत है। कार्यक्रम की शुरुआत में देश की जवान रंजना शर्मा, शिक्षाविद डॉ स्मृति नागी और सामाजिक कार्यकर्ता निधि सिन्हा को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निलम पाण्डेय, रंजना शर्मा, गुरुद्वारा प्रधान डॉ स्मृति नागी, निधि सिन्हा, पुष्पा चौरसिया, चाइना पाल, नीतू इंद्रमोहन सिंह, बबीता धीरज, संपा शील, राजकुमारी, रुपा चौरसिया, संध्या सिंह, सीमा शर्मा, मीरा सिंह, किर्ती पाण्डेय, पुष्पा पाण्डेय, रागिनी तिवारी, सोनी सिन्हा, अंजली राय, रुपा कौर, सुनिता शर्मा, मनजीत सहित कई महिलाओं ने रंगों के त्योहार होली मिलन समारोह में उपस्थिति दर्ज की।